एडवोकेट अलीशेर खान नोटेरी पब्लिक नियुक्त
एडवोकेट अलीशेर खान नोटेरी पब्लिक नियुक्त

झुंझुनूं : कोलिंडा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अलीशेर खान को भारत सरकार की ओर से नोटेरी पब्लिक नियुक्त किया है। अलीशेर खान को नोटेरी पब्लिक नियुक्त किए जाने पर एडवोकेट मनोज शर्मा, विजय सिंह बोरान, हरिप्रसाद सैनी, राजेश खेदड़, कुर्बान चेजारा, शाकिब अली, गुगन गुर्जर, सतपाल सिंह चौहान, पंकज, सुरेंद्र भूपेश, मोहम्मद हुसैन समेत अनेक अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।