पत्थरों से भरा डंपर खदान में गिरा, ड्राइवर की मौत:ओवरलोड था डंपर, बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
मुआवजे के बाद उठाया शव:पत्थरों से भरा डंपर खान में गिरने से ड्राइवर की मौत का मामला, 5 घंटे बाद बनी सहमति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन लाल कुमावत
बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई के अयाला की ढाणी में स्थित पारस क्रेशर पर शुक्रवार देर शाम को पत्थरों से भरे एक डंपर के खान में गिरने से डंपर चालक की मौत हो गई। पत्थरों से भरा एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खदान में गिर गया। जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बबाई के अयाला की ढाणी में स्थित खदान पारस क्रेशर से एक डंपर पत्थर भरकर बाहर निकल रहा था। इसी दौरान डंपर का बैलेंस बिगड़ गया और वह 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिससे ड्राइवर राजेश सिहाग (45) निवासी लाका की नांगल की मौके पर ही मौत हो गई।
सरपंच प्रतिनिधि काशीराम ने बताया कि ड्राइवर राजेश के दो छोटे बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। बबाई थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि शव को अभी मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मामले में किसी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है।
मुआवजे के बाद उठाया शव
डंपर चालक की मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा विरोध पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हो गया।परिजनों और खान मालिकों के बीच आर्थिक मदद को लेकर सहमति बनी, जिसके बाद परिजनों ने शव ले लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बाबई थानाधिकारी सरदार मल ने बताया कि बाबई में माइनिंग जोन में पत्थर निकलते समय एक डंपर का संतुलन बिगड़ गया था डंपर का संतुलन बिगड़ने से डंपर बैक होकर खदान में गिर गया। जिससे ड्राइवर राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को नीमकाथाना जिला अस्पताल ले गए जहां राजेश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। कई घंटे खान मालिकों और परिजनों चली वार्ता के बाद खान मालिकों द्वारा आर्थिक सहायता दी गई।