क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया की थीम पर सजाई मेंहदी
क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया की थीम पर सजाई मेंहदी

नीमकाथाना : राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एनएसएस के तत्वावधान में मेंहदी प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया की थीम पर हाथों पर मेंहदी सजाई। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. मनीषा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रो. रश्मि, प्रो. खुशबु जांगिड, प्रो. निधि वर्मा निर्णायक रहे।
प्रतियोगिता में एकता कुमावत बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहीं। आकांक्षा सैनी बीए प्रथम वर्ष दूसरे मधु कुमावत व निशा कुमावत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर कॉलेज प्रोफेसर, छात्राएं व स्वच्छता पखवाड़े से जुड़े लोग मौजूद थे।