[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में कर्मचारी महासंघ की आक्रोश रैली:बोले- सरकार मांगे नहीं मान रही, 11 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में कर्मचारी महासंघ की आक्रोश रैली:बोले- सरकार मांगे नहीं मान रही, 11 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेरा

सीकर में कर्मचारी महासंघ की आक्रोश रैली:बोले- सरकार मांगे नहीं मान रही, 11 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेरा

सीकर : अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ, सीकर की ओर से अनेक विभागों के कर्मचारियों ने सीकर में आक्रोश रैली निकाली। रैली डाक बंगला से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, एसपी ऑफिस, कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची। जहां कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी महासंघ के सीकर जिलाध्यक्ष पोखरमल ने कहा- प्रदेश के हजारों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। अभी तक सरकार ने कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांग मानते हुए पीएफआरडी एक्ट को निरस्त कर राज्य कर्मचारियों के 41 हजार करोड रुपए पीएफ खाते में जमा कराए। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना जारी रखी जाए।

आक्रोश रैली में महासंघ के समस्त घटक संघ रेस्ला संघ, प्रगतिशील शिक्षक संघ, नर्सिंग एसोसिएशन, पटवार, वीडीओ, शेखावत शिक्षक, अम्बेडकर शिक्षक संघ, नलकूप संघ, शारीरिक शिक्षक संघ, आशा सहयोगिनी संघ, फार्मासिस्ट संघ लेब टेक्नीशियन संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, एएनएम संघ सहित अनेक विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles