[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विवाद:कप्तान बोलीं- महिला रेफरी को धक्का देकर गिराया और मारपीट की, फ्यूचर खराब करने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विवाद:कप्तान बोलीं- महिला रेफरी को धक्का देकर गिराया और मारपीट की, फ्यूचर खराब करने की धमकी दी

सीकर में जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विवाद:कप्तान बोलीं- महिला रेफरी को धक्का देकर गिराया और मारपीट की, फ्यूचर खराब करने की धमकी दी

सीकर : सीकर जिले के लाखनी गांव में चल रही 68वीं जिला स्तरीय (17 व 19 वर्षीय) छात्रा वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीटीआई ने महिला खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की और फ्यूचर खराब करने की धमकी दी। साथ ही 4 साल के लिए खेल से बैन करने को कहा।

रींगस टीम की कप्तान मनीषा धायल ने बताया कि गांव लाखनी में रींगस व लाखनी के बीच हॉकी का मैच चल रहा था। रींगस टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में भेदभाव हुआ। मैच के दौरान लाखनी टीम की खिलाड़ी ने गोल मारा, लेकिन वह फाउल गोल था। फिर हमें पीसी नहीं दी गई। बाद में बाद हमारी रेफरी और टीचर को धक्का मारा गया। उनके साथ गाली-गलौज हुई।

महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि लाखनी के पीटीआई मदनलाल गढ़वाल ने रींगस टीम की महिला खिलाड़ियों से कहा कि वह उनका फ्यूचर खराब कर देगा। साथ ही उन्हें 4 साल के लिए खेल से बैन कर दिया जाएगा। घटना के बाद रींगस की टीम स्कूल में धरने पर बैठ गई और पीटीआई के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों टीमों से समझाइश कर सेमीफाइनल मैच शुरू कराया।

वहीं इस मामले में पीटीआई मदनलाल गढ़वाल ने कहा कि निर्णायक द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ असमाजिक तत्व मैदान में घुस गए और रैफरी को दबोचने की कोशिश की गई। साथ ही बालिकाओं द्वारा ग्राउंड रोका गया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।

Related Articles