प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की बैठक:अपराध रोकने में महिलाएं निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका, त्योहारों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की बैठक:अपराध रोकने में महिलाएं निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका, त्योहारों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से गांवों में अपराध रोकने के लिए जोड़ी गई महिलाओं व सीएलजी सदस्यों से आगामी त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम सविता शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिलाओं से अपराध रोकने में पुलिस का मददगार बनने का आह्वान किया गया।
एसडीएम सविता शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय तकनीकी शिक्षा का युग है, जिसमें महिलाएं पुरुषों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। देश में अनेक ऐसी महिलाएं भी है जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। ऐसे में राज्य सरकार व पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में ग्राम साथिन के रूप में जोड़कर अपने क्षेत्र में होने वाले गलत कार्य को लेकर आवाज उठानी चाहिए तथा इसकी तुरंत पुलिस को सूचना देकर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।
डीएसपी जुल्फीकार अली ने कहा कि तकनीक युग में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। अपराधी फोन पर कॉल कर व ओटीपी भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। साइबर अपराध से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति का फोन पर आने वाला वॉट्सऐप कॉल न उठाएं तथा ओटीपी लिंक भी शेयर ना करें, जिसे साइबर अपराध से बचा जा सके। त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाकर मेलजोल की भावना को बढ़ाएं साथ ही इन त्योहारों पर असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखें।
कस्बे में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी सूचना तुरंत थाने में देने की बात कही ताकि समय रहते ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान बैठक में सदस्यों ने खेतड़ी में हुई चोरियों का जल्द खुलासा करने तथा काफी समय से खराब पड़े कस्बे के सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाने की मांग की।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सीआई भंवरलाल कुमावत, विजेश शाह, निखिल शर्मा, अमरचंद शर्मा, कैलाश स्वामी, अभिषेक शर्मा, रामेश्वर लाल, मंजू देवी, पार्वती, सुभिता, चंद्रकला, सुनीता, कमलेश, राजबाला, पिंकी, सीमा, कांता, मीरा देवी, सुशीला, मुनेश यादव, शकुंतला देवी, जगवंती देवी, सरीता, रोशन देवी, केसर देवी, किरण मीणा, सुमन रावत, सुनीता शर्मा, रजनी देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।