शोधार्थी को मिला शोधवीर पुरस्कार

सीकर : भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय मे मंगलवार को आयोजित राज्यस्तरीय शोधार्थी सम्मेलन में राष्ट्रीय शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता हुई जिसमें राजस्थान के 3821 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 23 शोधार्थियों को शोधपत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय, अध्यक्ष भारतीय शिक्षण मण्डल एवं युवा आयाम प्रमुख द्वारा शिवसिंहपुरा सीकर के युवा शोधार्थी श्रवण कुमार फगेड़िया को शोधवीर शोधपत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्रवण फगेड़िया को शोधवीर का पुरस्कार मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता कार्यक्रम शोधपत्र पर दिया गया। ये वर्तमान समय में जगन्नाथ विश्वविद्यालय, जयपुर से शिक्षा विभाग से शोध कर रहे हैं।