[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2 अक्टूबर से होगा साइकिल एक्सपीडिशन ​​​​​​​:कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने पोस्टर का किया विमोचन, 13 दिनों में 1100 किमी की यात्रा करेंगे पूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

2 अक्टूबर से होगा साइकिल एक्सपीडिशन ​​​​​​​:कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने पोस्टर का किया विमोचन, 13 दिनों में 1100 किमी की यात्रा करेंगे पूरी

2 अक्टूबर से होगा साइकिल एक्सपीडिशन ​​​​​​​:कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने पोस्टर का किया विमोचन, 13 दिनों में 1100 किमी की यात्रा करेंगे पूरी

पिलानी : पिलानी में बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों की साइकिल एक्सपीडिशन के पोस्टर का आज जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप सिंह द्वारा विमोचन किया गया।

इस एक्सपीडिशन के संयोजक विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि साइकिल दल के शिक्षक सदस्य विक्रम जांगिड ने जयपुर में अतिरिक्त आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप सिंह से मिल कर उन्हें 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होने वाली छात्रों की इस एक्सपीडिशन की जानकारी दी। इस अवसर पर दल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

साइकिल एक्सपीडिशन के पोस्टर का आज जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप सिंह द्वारा विमोचन किया गया।
साइकिल एक्सपीडिशन के पोस्टर का आज जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप सिंह द्वारा विमोचन किया गया।

“एक भारत,श्रेष्ठ भारत” के अलावा “स्वच्छ भारत, हरित भारत” और “वन्य जीव संरक्षण” अभियान के संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से बिरला पब्लिक स्कूल के 16 छात्रों की यह साइकिल यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू होगी। अगले 13 दिनों में यह साइकिल यात्रा पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों से होते हुए गुजरेगी और इस दौरान लगभग 1100 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पुनः पिलानी पहुंच कर संपन्न होगी।

स्कूल प्राचार्या काजल मरवाह ने इस एक्सपीडिशन के उद्देश्य की पूर्ति में प्रशासनिक सहयोग के लिए एक पत्र अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप सिंह को दिया था, जिस पर तत्परता दिखाते हुए उन्होंने सभी 13 जिलों की कोतवाली में इस पत्र को सहयोग हेतु भेज दिया है।

13 जिलों से गुजरेगी साइकिल यात्रा

2 अक्टूबर को पिलानी से रवाना होने के बाद अगले 13 दिनों के दौरान इस साइकिल एक्सपीडिशन में शामिल छात्र झुंझुनू, सीकर, किशनगढ़, दूदू, मालपुरा, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, कोटपुतली, जयपुर होते हुए लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय कर 14 अक्टूबर को वापस पिलानी पहुंचेंगे।

Related Articles