स्वच्छता पखवाड़े के तहत शिक्षकों ने की विद्यालय में साफ सफाई
स्वच्छता पखवाड़े के तहत शिक्षकों ने की विद्यालय में साफ सफाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : प्रदेश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रवां में प्रिंसिपल सुरेश जेवरिया के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। विद्यालय परिसर में खड़ी घास को उखाड़ कर परिसर को साफ सुथरा किया गया। तथा विद्यालय परिसर के आसपास की गंदगी को हटाकर साफ सुथरा बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश जेवरिया, उपप्राचार्य सरोज गोठवाल, व्याख्याता पवन कुमार, वरिष्ठ अध्यापक मेहर चंद यादव, बबिता मान, दलीप कुमार, सुनिल कुमार, चिरंजी लाल अग्रवाल, प्रयोगशाला सहायक योगेश कुमार, कनिष्ठ सहायक पुष्पा, ईश्वर सिंह अवाना आदि मौजूद थे।