[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत बोले- राजस्थान में और जिले बनने की गुंजाइश:हमने प्रयोग के तौर पर छोटे जिले बनाए, इसकी स्टडी करवाएं; सफल हो तो कायम रखें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गहलोत बोले- राजस्थान में और जिले बनने की गुंजाइश:हमने प्रयोग के तौर पर छोटे जिले बनाए, इसकी स्टडी करवाएं; सफल हो तो कायम रखें

गहलोत बोले- राजस्थान में और जिले बनने की गुंजाइश:हमने प्रयोग के तौर पर छोटे जिले बनाए, इसकी स्टडी करवाएं; सफल हो तो कायम रखें

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में अभी और जिले बनाने की गुंजाइश है। इतने बड़े प्रदेश में राजधानी से लेकर जिला हेड क्वार्टर तक जाने में लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसलिए हमने छोटे जिले बनाने का प्रयोग किया था। कांग्रेस राज में बनाए गए जिलों पर सीएम भजनलाल शर्मा समेत भाजपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

गहलोत ने कहा- आप हरियाणा में जाएंगे तो वहां हर 40 किलोमीटर पर नया जिला मिलेगा। यह खुद की पॉलिसी होनी चाहिए कि किस तरह आप जिलों को मैनेज करते हो। छोटा जिला हो, बड़ा जिला हो, इसका क्या फर्क पड़ा है। उसको एग्जामिन करना चाहिए कि असर क्या हुआ। उसका अध्ययन करना चाहिए। छोटे जिले बनाने का प्रयोग हमने किया, उसको हमने प्रयोग के रूप में किया था। प्रयोग सफल होता है तो कायम रखें और बढ़ाएं।

पूर्व सीएम ने कहा- इतने बड़े प्रदेश में रेगिस्तान के इलाके हैं। दूर-दूर तक बसे गांव हैं। ज्यादा जिले बनाएंगे, उतनी ही जनता को राहत मिलेगी। राजस्थान में और जिले बनाने की गुंजाइश मानता हूं। प्रशासनिक इकाइयां ऐसी हों ताकि लोगों को दूर नहीं जाना पड़े। उन तक पहुंचने में तकलीफ नहीं हो। लोगों को राजधानी, संभाग हेड क्वार्टर, जिला हेड क्वार्टर जाने में तकलीफ नहीं होनी चाहिए। ज्यादा प्रशासनिक इकाइयां और जिले बनाने से पब्लिक को ज्यादा फायदा है। अब सरकार की सोच क्या है, वह तो वो जाने।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था कि पिछली सरकार ने अति कर दी

दरअसल, गहलोत सरकार के नए जिले बनाने के फैसले पर सीएम भजनलाल शर्मा ने 21 सितंबर को कहा था कि पिछली सरकार ने तो अति कर दी थी। जहां आवश्यकता हो, वहीं ऑफिस खुलना चाहिए। आपने जो किया, उस पर एक बार विचार तो कर लेते।

सीएम भजनलाल शर्मा ने 21सितंबर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् (आरएएस एसोसिएशन) के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए नए जिलों पर बात की थी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने 21सितंबर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् (आरएएस एसोसिएशन) के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए नए जिलों पर बात की थी।

गहलोत ने कहा-

हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीत रही। कांग्रेस की वहां एक तरफा जीत हो रही है। वहां अच्छा माहौल है। सब एकजुट होकर काम में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र चुनाव पर कहा कि वह टाइम आएगा तो बताएंगे, महाराष्ट्र में चुनाव घोषणा होना बाकी है।

राहुल पर दिए बयानों पर मोदी, शाह, नड्डा तक चुप

गहलोत ने कहा- केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से इस तरह की उम्मीद नहीं थी। जो कांग्रेस परिवार का आदमी रहा हो, सरदार बेअंत सिंह जिन्होंने आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान दे दी। जो देश के लिए शहीद हो गए। उनका पोता इस तरह की बात बोलेगा। यह समझ से परे है। उनके इस बयान की निंदा करते हैं। इस तरह बोलने का अधिकारी किसी को नहीं है।

राहुल गांधी के लिए जिस तरह की भाषा बोली जा रही है, वो सही नहीं है। कोई आतंकी कह रहा है, कोई कह रहा जीभ काट लेंगे। मैं यह पहली बार सुन रहा हूं, कोई इस तरह की भाषा बोल रहे हैं। बीजेपी, आरएसएस इस पर कोई बयान नहीं दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर किसी बीजेपी नेता ने इसे गलत नहीं बताया। यह भी नहीं कहा कि सहमत नहीं है। पहली बार इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है।

गांधी की हत्या से पहले हिंसा का माहौल बनाया, आज भी वैसा ही माहौल

गहलोत ने कहा- महात्मा गांधी की हत्या से पहले भी हिंसा का माहौल बनाया गया था। आज भी इसी तरह का माहौल बनाया जा रहा है। अभी भी हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता। सरकार में बैठे लोगों को इसका जवाब देना चाहिए।

Related Articles