जयपुर : डमी कैंडिडेट बैठाकर सब इंस्पेक्टर (SI), पटवारी और एलडीसी भर्ती परीक्षा पास करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- पटवारी परीक्षा के संबंध में दर्ज एक केस में महेश कुमार मीणा पुत्र टीकाराम मीणा और दीपक कुमार मीणा पुत्र हेमराज मीणा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने अपने साथियों मनीष मीणा और दिनेश मीणा के साथ मिलकर 6 रिश्तेदारों तथा परिचितों को एसआई भर्ती परीक्षा-2021, पटवारी भर्ती परीक्षा-2021 और एलडीसी भर्ती परीक्षा-2021 डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास करवाई थी।
दोनों राजस्थान संघ लोकसेवा आयोग (RPSC) में डमी कैंडिडेट भेजकर इंटरव्यू भी क्लीयर करवाते थे। सभी परीक्षाओं में रोशनलाल मीणा डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा था। जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। मनीष मीणा, दिनेश मीणा और दीपक मीणा तीनों सगे भाई हैं। जबकि महेश मीणा इनका मामा है।
SI भर्ती में दीपक मीणा और एलडीसी ग्रेड सेकेंड में महेश मीणा की जगह परीक्षा में डमी कैंडिडेट के तौर पर रोशनलाल बैठा था। ~ वीके सिंह एडीजी, एसओजी
डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा था रोशन
एडीजी वीके सिंह ने बताया- दीपक मीणा की जगह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में रोशनलाल बैठा था। दीपक मीणा एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में पास हो गया था। इसी तरह दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में भी रोशनलाल बैठा था। इससे मनीष मीणा का सब इंस्पेक्टर के रूप में चयन हो गया था। वह इंटेलिजेंस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। मनीष वर्तमान में फरार है।
इसी तरह फरार दिनेश मीणा और गिरफ्तार महेश मीणा की जगह लिपिक (एलडीसी) ग्रेड सेकेंड-2021 की लिखित परीक्षा में रोशनलाल बैठा था। इसमें ये दोनों चयनित होकर वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे थे।
गैंग के सरगना पर 25 हजार का इनाम
मनीष मीणा इस गिरोह का मुख्य सरगना है। मनीष मीणा ने अपने साथी रोशनलाल मीणा के साथ मिलकर रिश्तेदारों और जानकारों को डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास करवाया था। एसओजी ने फरार मनीष मीणा पर 25 हजार रुपए का इनाम और दिनेश मीणा पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है।
इसके अलावा इस गैंग ने दो युवकों कंचन लाल मीणा और सागर मीणा की जगह पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में रोशनलाल को बैठाया था। इसमें दोनों का चयन हो गया था। कंचन लाल मीणा अलवर और सागर मीणा अजमेर में कार्यरत हैं। अब तक तीन आरोपी रोशनलाल मीणा, महेश मीणा और दीपक मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार मनीष मीणा, दिनेश मीणा और सागर मीणा के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया है।
गिरफ्तार महेश मीणा सवाई माधोपुर के फूलवाड़ा का रहने वाला है। जबकि दीपक मीणा दौसा जिले में लालसोट के इंदावा का निवासी है।
रोशन मीणा ने इन लोगों के लिए दी परीक्षा
- मनीष मीणा एसआई, इंटेलिजेंस
- दीपक मीणा एसआई
- दिनेश मीणा एलडीसी, दौसा
- महेश मीणा एलडीसी, दौसा
- सागर मीणा पटवारी, दौसा
- कंचन लाल मीणा पटवारी, अलवर