बिजली चोरी रोकने गई विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर पीटा:एक कर्मचारी पर दराती से किया वार; गार्ड के सिर में 9 टांके आए, जयपुर रेफर
बिजली चोरी रोकने गई विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर पीटा:एक कर्मचारी पर दराती से किया वार; गार्ड के सिर में 9 टांके आए, जयपुर रेफर

सीकर : सीकर में बिजली चोरी की सूचना पर मौके पर गई अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम पर मकान मालिक और उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने टीम को बंधकर बनाकर धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले किए।
एक महिला ने एक कर्मचारी पर घास काटने वाली दराती से वार किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए गार्ड पर दूसरे आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से गार्ड वहीं पर गिर गया। टीम जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वथाने पहुंची और केस दर्ज कराया। मामला लक्ष्मणगढ़ इलाके के बलारां थाना क्षेत्र का है। उधर, देर शाम बिजली विभाग ने आरोपी के घर का बिजली का कनेक्शन काट दिया।

बिजली चोरी की जांच के लिए गई थी टीम
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता (एईएन) मुकेश कुमार (41) ने बताया- वह श्रीमाधोपुर मुख्यालय से बिजली चोरी की जांच के लिए टीम के साथ बैरास गांव में गए थे। टीम में गार्ड महावीर प्रसाद, ड्राइवर भागीरथ मल, कर्मचारी प्रमोद कुमार, मोहम्मद हुसैन और गणेश राम शामिल थे। सुबह 4 बजे टीम आरोपी ताराचंद के घर पहुंची थी।
बिजली चोरी की जांच के दौरान अचानक आरोपी ताराचंद और उसके परिजनों ने टीम पर हमला कर दिया। आरोपी ताराचंद ने कर्मचारी प्रमोद को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। वहीं घर में एक महिला सुमन ने मोहम्मद हुसैन पर घास काटने वाली दराती से वार किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए गार्ड महावीर प्रसाद पर एक आरोपी सोनू ने धारदार हथियार से वार किया। सिर पर हमले से गार्ड वहीं पर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने टीम को बंधकर बनाकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए।
मुकेश कुमार ने बताया- विजिलेंस टीम के कर्मचारी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बलारां थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गार्ड महावीर प्रसाद को 108 एंबुलेंस के जरिए लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गार्ड के सिर में 9 टांके आए हैं। फिलहाल जयपुर में इलाज चल रहा है।

मौके पर लहूलुहान हालत में मिला गार्ड
बलारां थाने के हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण लामुरिया ने बताया- बिजली विभाग के कर्मचारियों की सूचा पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गार्ड महावीर प्रसाद खून से लथपथ हालत में मिला। गार्ड को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एईएन की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।