[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बरकतुल्लाह स्टेडियम में महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़:आरोपियों की कॉलर पकड़कर ले गए पुलिसकर्मी; लीजेंड्स लीग में 1 रन से हारी रैना की टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बरकतुल्लाह स्टेडियम में महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़:आरोपियों की कॉलर पकड़कर ले गए पुलिसकर्मी; लीजेंड्स लीग में 1 रन से हारी रैना की टीम

बरकतुल्लाह स्टेडियम में महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़:आरोपियों की कॉलर पकड़कर ले गए पुलिसकर्मी; लीजेंड्स लीग में 1 रन से हारी रैना की टीम

जोधपुर : जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में 2 युवकों ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ की। शनिवार को लीजेंड्स लीग का दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से इंडिया कैपिटल्स और अर्बन हैदराबाद के बीच खेला गया। मैच के दौरान दर्शक दीर्घा के पास खड़ी एक महिला कॉन्स्टेबल से 2 युवक अभद्रता करने लगे।

महिला कॉन्स्टेबल ने युवकों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने। इस पर उसने अपने अन्य साथी पुलिसकर्मियों को बुलाया। जब अन्य पुलिसकर्मी वहां आए तो दोनों युवक उनसे भिड़ गए। इसके बाद पुलिस जाब्ता बुलाया गया और दोनों को कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।

इस दौरान एक मनचला बार-बार पुलिसकर्मियों को धमकाने का प्रयास करता रहा, जबकि दूसरा गिड़गिड़ाकर माफी मांगता रहा। कहता रहा- मैंने छेड़छाड़ नहीं की। पुलिस जब मनचलों को लेकर स्टेडियम के बाहर पहुंची तो एक आरोपी पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगा। इस पर शास्त्री नगर थाने के एएसआई नवीन सागर ने पिटाई करते हुए दोनों को गाड़ी में डाला और थाने ले गए।

महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवकों को पुलिसकर्मी कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले गई।
महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवकों को पुलिसकर्मी कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले गई।
पुलिस के युवकों को बाहर ले जाने पर एक युवक बार-बार पुलिसकर्मियों को धमकाता रहा।
पुलिस के युवकों को बाहर ले जाने पर एक युवक बार-बार पुलिसकर्मियों को धमकाता रहा।

एडहॉक कमेटी के मेंबर और पुलिसकर्मी में हुई कहासुनी उधर, मैच के दौरान पुलिसकर्मियों और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी के सदस्य के बीच भी विवाद हो गया। शुक्रवार को हुए मैच के दौरान VIP सीटों पर जगह नहीं थी। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सिविल ड्रेस में अपने कॉन्स्टेबल VIP बॉक्स में तैनात कर रखे थे। यहां एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह की पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई, उन्होंने पुलिसकर्मी को वहां से उठने को कहा। मामला बढ़ने पर ADCP निशांत भारद्वाज और ACP नरेंद्र सिंह ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन धर्मवीर सिंह नहीं माने।

इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर धर्मवीर सिंह को पुलिस जीप में बैठा लिया और थाने ले गए। मामला बढ़ता देख एडहॉक के अधिकारियों ने एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी को सूचना दी। उन्होंने आकर मामला शांत करवाया।

मैंने वीआईपी सोफे पर बैठे लोगों को दूसरी जगह बैठने के लिए कहा था एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर शेखावत ने बताया- मैच देखने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत आने वाले थे। मैं आरसीए के बॉक्स में गया और वहां वीआईपी सोफे पर बैठे कुछ लोगों से निवेदन किया कि यहां राज्यसभा सांसद आ रहे हैं, आप दूसरी जगह बैठ जाएं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा- वे पुलिस डिपार्टमेंट से है। उन लोगों ने वर्दी नहीं पहनी थी और न ही उनके पास कोई आईडी थी।

उन पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद एडीसीपी निशांत भारद्वाज, एसीपी नरेंद्र सिंह से शिकायत कर दी। तब मैंने कहा कि मैंने निवेदन किया कि शुक्रवार को भी काफी अव्यवस्था हो गई थी। अभी भी व्यवस्था करनी पड़ेगी। इतने में एडहॉक कमेटी के वेन्यू मैनेजर विमल शर्मा भी आ गए, उनसे भी बहस हुई। इसके बाद मुझे थाने ले गए और कहा- मैच खत्म होने के बाद छोड़ेंगे।

धमकाने और बदतमीजी करने पर थाने ले गए एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया- वहां मौजूद 2 आईपीएस और 4 एसएचओ के बीच यह व्यक्ति अभद्रता कर रहा था। सांसद के नाम की धमकी दे रहा था। यह भी बोला कि पिछली बार हमने पुलिस को घुसाया भी नहीं था। सीनियर अधिकारियों के बीच धमकाने और बदतमीजी करने पर थाने ले गए। आरसीए के सभी पदाधिकारियों के माफी मांगने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

मैच के दौरान पुलिसकर्मियों और एडहॉक कमेटी के मेंबर के बीच भी कहासुनी हो गई। कमेटी के संयोजक ने मामला शांत कराया।
मैच के दौरान पुलिसकर्मियों और एडहॉक कमेटी के मेंबर के बीच भी कहासुनी हो गई। कमेटी के संयोजक ने मामला शांत कराया।

बेन डंक ने खेली 60 रन की विस्फोटक पारी उधर, लीजेड्स लीग के दूसरे मैच मे इंडिया कैपिटल्स के कप्तान इयान बेल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ड्वेन स्मिथ और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की। ड्वेन स्मिथ 9 गेंदों में 14 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उनको नुवान प्रदीप ने विकेट कीपर चाडविक वाल्टन के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान इयान बेल ने ओझा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। टीम के 47 रन के स्कोर पर नमन ओझा (26 रन) आउट हो गए। बिपुल शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर वाल्टन ने उनको स्टम्प कर दिया। टीम का स्कोर 76 रन पहुंचने तक कप्तान इयान बेल (7) और भारत चिप्ली (9) भी पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों को सैमियुल्ला शिनवारी ने आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन डंक ने 35 गेंदों में 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम का स्कोर 165 रन तक पहुंचाया। डंक 20वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हुए। डंक के अलावा एश्ले नर्श ने 10 गेंद में 30 रन और कोलिन डी-ग्रैंडहोम ने 12 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन तक पहुंचाया।

हैदराबाद के लिए सैमियुल्ला शिनवारी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। नुवान प्रदीप, बिपुल शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को एक-एक विकेट लिया। लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी इसुरू उडाना ने 4 ओवर में 40 रन दिए और उनको कोई विकेट नहीं मिला।

इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी बेन डंक ने 36 गेंदों में 60 रन की तेज पारी खेली।
इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी बेन डंक ने 36 गेंदों में 60 रन की तेज पारी खेली।

सुरेश रैना की हैदराबाद टीम 1 रन से हारी 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम को सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन और जॉर्ज वर्कर ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े। इसी स्कोर पर वाल्टन को क्रिस मपोफु ने कोलिन डी-ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करा दिया। वाल्टन ने 14 गेंदों में 18 रन की पारी खेली।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिकी क्लार्क (8 रन) भी जल्दी आउट हो गए। उनको धवल कुलकर्णी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद गुरकीरत सिंह मान ने जॉर्ज वर्कर के साथ मिलकर मिलकर 35 गेंदों में 51 रन की साझेदारी की। टीम के 103 रन के स्कोर पर गुरकीरत (28 रन) को राहुल शर्मा ने फैज फजल के हाथों कैच आउट कराया।

कप्तान सुरेश रैना (4 रन) और रिकार्डो पॉवेल (4 रन) भी जल्दी आउट हो गए। रैना को राहुल शर्मा और पॉवेल को पवन सुयाल ने आउट किया। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर 43 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वर्कर को धवल कुलकर्णी ने आउट किया। इसके बाद पीटर ट्रेगो ने 18 गेंद में 38 रन की तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 18 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 16 रन ही बना पाई। इंडिया कैपिटल्स के लिए राहुल शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। पवन सुयाल और क्रिस मपोफु को 1-1 विकेट मिला।

Related Articles