[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गांव के ही युवक ने किया था मां-बेटे का मर्डर:मुखबिरी बनी हत्या की वजह, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

गांव के ही युवक ने किया था मां-बेटे का मर्डर:मुखबिरी बनी हत्या की वजह, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम

गांव के ही युवक ने किया था मां-बेटे का मर्डर:मुखबिरी बनी हत्या की वजह, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम

झुंझुनूं : झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां में करीब सवा महीने पहले हुए मां -बेटे के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का मास्टर माइंड गांव का ही एक युवक निकला। एसपी शरद चौधरी ने इस मामले में गांव के ही पवन कुमार झाझड़िया पुत्र समंदर सिंह को गिरफ्तारी किया है।

आरोपी ने मुखबिर के शक में मां-बेटे ही हत्या की थी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी गांव में ही रहता है। खेती बाड़ी का काम करता है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।

इसलिए की हत्या

दरअसल, 22 जुलाई 2024 को हमीरी कलां गांव में ई-मित्र की दुकान पर चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार किया था। पवन को लगा था कि मां-बेटे ने उसकी मुखबिरी की। इसका बदला लेने के लिए जेल छूटने के तीन-चार दिन बाद आरोपी ने घर में घुसकर मां बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। आरोपी और मृतक मां-बेटे की एक दूसरे से अच्छी जान पहचान थी। एक दूसरे के घर आना जाना था। लेकिन चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद आरोपी पवन, मां-बेटे से द्वेष रखने लगा था।

13 अगस्त की सुबह हमीरी कलां निवासी माया देवी व उसका बेटा अजय(25) अपने घर में अचेत अवस्था में मिले थे। सिर व हाथ पर चोट के निशान थे। आंगन में खून बह रहा था। पड़ोस में रहने वाली एक महिला को जब मृतक के घर से फर्श पर खून बहता दिखाई दिया तो घटना का पता चला था। इसके बाद पड़ोसियों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस पहुंची तो मृतक अजय (25) पुत्र मनफूल की मौत हो चुकी थी। वहीं, मां माया(45) पत्नी मनफूल की सांस चल रही थी। जिसे जयपुर रेफर किया है। इलाज के दौरान माया ने भी दम तोड़ दिया था।

Related Articles