[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्थानीय कारुंडिया रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को मंदिर के महंत पुजारी सुशील कुमार शर्मा के सानिध्य में भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा का अलौकिक श्रंगार कर विधि विधान से विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गईं और विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ साथ भजन कीर्तन कर आरती की गयी।

इससे पूर्व विभिन्न तरह के सुंगधित फूलो से और विधुत साज सज्जा से मंदिर को सजाया गया समारोह में आये हुए सभी श्रद्धांलुओं को प्रशाद वितरण किया गया समारोह में जांगिड़ समाज के उपस्थित लोगो ने भगवान विश्वकर्मा के समक्ष सामाजिक कुरीतियों और बुराइओ को छोड़ने का संकल्प लिया गया।

समारोह में सभी वक्ताओ ने जांगिड़ समाज के चहुमूँखी विकास के लिए शिक्षा एवं राजनीती के प्रति जन जाग्रति लाने का आह्वान किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ हरी किशन जांगिड़ जनार्दन काला नवल किशोर जांगिड़ बनवारी लाल जांगिड़ लादू राम जांगिड़ जगदीश प्रशाद जांगिड़ भगीरथ मल जांगिड़ मनरूप जांगिड़ श्रवण कुमार जांगिड़ नथ मल काला रामनिवास काला चिरंजी लाल काला मोती लाल सिदड़ रवि जांगिड़ यश जांगिड़ शिव कुमार जांगिड़ संजीव कुमार जांगिड़ विक्रम जांगिड़ धर्मेंद्र जांगिड़ सहित जांगिड़ समाज के सेंकड़ो की संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles