सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में गोल्डन गर्ल के नाम से विख्यात अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया का जन्मदिन विशेष अंदाज में मनाया। इस अवसर पर योग गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुदेश खरड़िया को मिठाई खिलाकर बधाई और आशीर्वाद दिया। सुदेश खरड़िया सहित कार्यक्रम में पधारे हुए सभी लोगों को धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘आजादी के दीवाने’ और ‘हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ’ भेंट की गई। योगाचार्य राजकुमार भास्कर, वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, सचिव शिवदान सिंह भालोठिया, एडवोकेट प्रदीप मान आदि वक्ताओं ने दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया।
सुदेश खरड़िया के जन्मदिन पर समारोह में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लिया। सुदेश खरड़िया को अभी हाल ही में योगासना भारत की राज्य संवाद प्रभारी बनाया है। सुदेश खरड़िया ने बीते दिनों में योग प्रतियोगिताओं में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। जोधपुर में हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में सुदेश खरड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया। सुदेश खरड़िया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दृढ़ संकल्प के साथ आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर योग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने का आश्वासन दिया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी व योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई और कार्यालय प्रवक्ता अंजू गाँधी ने योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया के जन्मदिन पर स्वच्छता का संकल्प लेते हुए अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया। स्वच्छता के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारे जीवन में पर्यावरण और स्वच्छता का बहुत महत्व है। जब तक हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक स्वच्छ भारत का निर्माण नहीं कर पायेंगे। शरीर और वातावरण के साथ हमारे विचारों में स्वच्छता होनी चाहिए।
इस मौके पर आकाश योग केंद्र बलौदा के संचालक योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, जगदेव सिंह खरड़िया, योगाचार्य राजकुमार भास्कर, राजेंद्र फौजी, एडवोकेट प्रदीप मान, शिक्षाविद्j राजपाल सिंह फोगाट, धर्मपाल गाँधी, शिवदान सिंह भालोठिया, बाबूलाल बडगूजर, प्रवीन्द्र साईंपवार, जागृति, एकता, सुनील गाँधी, अंजू गाँधी, सुदेश खरड़िया, विशाल बेरला, पवन कुमार भारतीय, राहुल जांगिड़ आदि अन्य लोग मौजूद रहे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।