झुंझुनूं बधिर जागरूकता मंच द्वारा “संवाद कनेक्ट” हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ
झुंझुनूं बधिर जागरूकता मंच द्वारा "संवाद कनेक्ट" हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं बधिर जागरूकता मंच के पंकज झाझडिया एवं स्थानीय बधिर प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से मुलाकात कर बधिर समुदाय के लिए आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद प्राप्त करने हेतु विशेष QR हेल्पलाइन सेवा “संवाद कनेक्ट” का पोस्टर जारी कराया। यह सेवा नूपुर संस्थान द्वारा संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बधिर समुदाय के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा उनके साथ है और उनके सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने “संवाद कनेक्ट” सेवा की सराहना करते हुए बताया कि यह सेवा जल्द ही सभी पुलिस कार्यालयों, अभय कमान सेंटर और पुलिस स्टेशनों में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे बधिर समुदाय को तत्काल मदद प्राप्त हो सकेगी।
स्थानीय बधिर समुदाय ने इस पहल का स्वागत किया और भविष्य में उन्हें न्याय प्राप्त करने में मदद मिलने की उम्मीद जताई। समुदाय के लोग इस बात से संतुष्ट हैं कि अब पुलिस की सहायता लेने में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।