जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में स्थानीय नेताओ के विकास के दावों की पोल खोलता झुंझुनूं का वार्ड नंबर 45 बड़ का बालाजी का मोहल्ला जो वर्षो से नई सड़क व नालियो को लेकर तरस रहा है । इसकी जानकारी देते हुए हमारे संवाददाता को वार्ड वासियों ने बताया की झुंझुनूं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश टिबड़ा के कार्यकाल लगभग 20 वर्ष पहले इस वार्ड में सड़क का कार्य हुआ था । तत्पश्चात सड़कों पर बने गड्ढे विकास की गाथा बयान कर रहे हैं । टूटी सड़के तंग नालिया, आवारा पशुओं का मेला, आधी अधूरी जलती सड़क लाईट, ऐसे कई जुल्मों का शिकार हो रहे हैं इस वार्ड वासी । वार्ड के दर्द की कहानी कोन देखे सड़को के घाव, वार्ड पार्षद भी अनजान होने के साथ ही नगर परिषद भी आंखें मूंद कर बैठा है । आगामी नवरात्रि महोत्सव को लेकर वार्ड वासी काफी गहन चिंतन में रोज इस महोत्सव में हजारों को संख्या में महिला, बच्चे, बुजुर्ग आते है आरती के समय दूर दूर तक सड़को पर अंधेरे का राज कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा कोन होगा जिमेदार ? वार्ड पार्षद, नगर परिषद, जिला प्रशासन या वार्डवासी । जिला प्रशासन के लिए खास कर आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुवे उन सभी वार्डो का विशेष ध्यान रखने की अति आवश्यकता है जिसमें यह धार्मिक आयोजन होने है ।