[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश जांगिड़,

जयपुर : जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का सेमिफाइनल 7 सितंबर, फाइनल 8 सितंबर 2024 को आयोजन किया गया। इसके सीनियर केटेगरी मे प्रथम विजेता एस आर एच, द्वितीय विजेता आकाश शर्मा, तृतीय विजेता तालीम और किर्तिका को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार 21000, 11000, 5100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। जूनियर केटेगरी मे प्रथम विजेता रीया एक्सप्रेसन क्वीन,( दिल्ली), द्वितीय विजेता जेनिका जैन, तृतीय विजेता कविक्स सेन (अलवर) को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार 11000/-5100/-3100/- देकर सम्मानित किया गया। इसमे टाॅप 20 को ट्रॉफी, स्मार्ट वाॅच देकर सम्मानित किया गया। इसके जजमेंट संजय प्रजापत, सुनीता सोनी मैम,राकेश साहु के द्वारा लिया गया । आयोजनकर्ता पेशन डांस स्टेप्स के डायरेक्टर विशाल कटारिया, स्ट्रीट डांस एकेडमी के डायरेक्टर सोनू सिंह मल्होत्रा, डांस मेनीया डांस के डायरेक्टर लोकेश कुमार है। डी के पब्लिकेशन के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ (शाहपुरा) समर्थनकर्ता मीरा अग्रवाल (संस्थापक-धुप छांव फाउंडेशन), समीर चंदेल (संस्थापक-समीर डांस स्टुडियो), कोमल शर्मा (सांगानेर महिला मोर्चा मंडल उपाध्याक्ष), सरिता शर्मा (संस्थापक-ज्योति पुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल),  सुमन शर्मा  (संस्थापक सुकृति वीमेन्स फाउंडेशन) आशु आर्य रहे। इसका आयोजन बंसल पब्लिक स्कूल प्रताप नगर मे किया गया डीसी-3।

Related Articles