झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन
गोशाला में गायों को दलिया व फल फ्रूट खिलाया, पायलट के उत्तम स्वास्थ्य एवं चिरायु जीवन की कामना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिवस प्रदेश भर में मनाया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में झुंझुनूं व गीडानिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गीडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला की अगुवाई में जिला मुख्यालय स्थित श्री गोपाल गौशाला पहुंचकर सवामणी की और गोपाल गौशाला मे गायो को गुड एंव फल व दलिया खिला कर गौवंश नंदियों की सेवा कर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया व कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की व ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं चिरायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में झुंझुनूं विधानसभा के दोनों ब्लांक गिडानिया ब्लांक एंव झुंझुनूं ब्लांक कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सभापति नगमा बानो, उप सभापति राकेश झाझडिया,पुर्व उपसभापति विमला बेनीवाल, पुर्व उपसभापती पवन पुजारी,रामनारायण कुमावत,पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, जुल्फिकार खोखर, सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हारुन लालपुर, राजपाल ग्रेट, ताराचंद सैनी, मनोज कुलहरी, सीताराम गोटड, मनफुल बिंजारणीया, महबुब अली, युनुस रहमानी, जुबैर सैयद, भंवर अली गहलोत, उमर कुरैशी, शफिक, सलीम चेजारा सहित मौजूद रहें