[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चौबीस कोसीय परिक्रमा मेला:लोहार्गल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, श्रद्धालुओं के लिए किए जाएंगे विशेष इंतजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

चौबीस कोसीय परिक्रमा मेला:लोहार्गल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, श्रद्धालुओं के लिए किए जाएंगे विशेष इंतजाम

चौबीस कोसीय परिक्रमा मेला:लोहार्गल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, श्रद्धालुओं के लिए किए जाएंगे विशेष इंतजाम

नवलगढ़ : लोहार्गल धाम में भाद्रपद महीने की अमावस्या पर लगने वाले चौबीस कोसीय परिक्रमा मेले को लेकर बुधवार शाम को प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लोहार्गल धाम के माहेश्वरी भवन में हुई, जिसमें नवलगढ़ उपखंड अधिकारी जय सिंह, पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार, गोठड़ा थाना एसएचओ कमलेश चौधरी, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छिंपा, हरदयाल सिंह चौधरी, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह और चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शामिल थे।

बैठक में उपखंड अधिकारी जय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेला व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग रहेगा।

मेला में ये रहेगी व्यवस्था

  • सड़क और जल : परिक्रमा रूट पर सड़क की मरम्मत और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जलदाय विभाग विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां और ग्राम पंचायत पानी के टैंकर उपलब्ध कराएंगे।
  • सुविधा और सुरक्षा: सूर्य कुंड पर लाइटिंग व्यवस्था और परिक्रमा मार्ग में विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस प्रशासन जगह-जगह बेरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था करेगी। बाहरी वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, केवल पासधारक वाहनों और इमरजेंसी सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी।
  • स्वास्थ्य और सफाई: चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा कैंप लगाए जाएंगे, और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। सफाई व्यवस्था के लिए स्थानीय ग्राम पंचायतों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।
  • सुरक्षा: मेला स्थल पर 500 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि वन विभाग द्वारा खोदी गई खाइयों को दुरुस्त किया जाएगा और आवारा पशुओं को गौशालाओं में भिजवाया जाएगा। सभी विभागों को मेला स्थल पर साइन बोर्ड लगाने और मोबाइल नेटवर्क की सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में शिक्षा विभाग के एसीबीओ महेंद्र सैनी, वन विभाग के रेंजर अमित सैनी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुल्हरी, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

Related Articles