गोगाजी के वार्षिक मेले की तैयारी शुरू:एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा, दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
गोगाजी के वार्षिक मेले की तैयारी शुरू:एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा, दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

चिड़ावा : परमहंस पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल स्थित गोगाजी मंदिर में वार्षिक मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों को लेकर एसडीएम बृजेश गुप्ता, नगरपालिका और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम बृजेश गुप्ता ने मेला स्थल पर साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, यातायात व्यवस्था, बेरिकेट्स, कंट्रोल रूम स्थापना, दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए। मेले में शांति व्यवस्था के लिए सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात करने पर भी जोर दिया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डीएसपी विकास धींधवाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, थानाधिकारी विनोद सामरिया, नगरपालिका ईओ रोहित मील, दीपक जांगिड़ सहित अन्य मौजूद थे।