चूरू : जिलेभर में प्रीवेंटिव ऑनकॉलोजी वैन के जरिए आयोजित किए जाने वाले कैंसर रोग जांच, उपचार व जागरूकता शिविरों का शुभारंभ मंगलवार को राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में आयोजित शिविर से हुआ।
शिविर का शुभारंभ विधायक हरलाल सहारण ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन का बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है और इस दिशा में समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इन कैंसर जांच शिविरों को बेहतर पहल बताया और कहा कि हम बीमारी को पहचानने में विलंब करते हैं, उतना ही हमें नुकसान होता है।
शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि कैंसर रोग यदि प्रारंभिक स्टेज में ही चिन्हित हो जाता है तो नियमित उपचार से इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि हालांकि कैंसर के कारणों को पूरी तरह नहीं जाना जा सका है लेकिन फिर भी विशेषज्ञों द्वारा जो कारण बताए जाते हैं, उनके हिसाब से हमें अपनी जीवन शैली को बदलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के नजदीक जाएं, अपनी जीवन शैली को बेहतर बनाएं, फास्ट फूड से बचें, केमिकलों के उपयोग से दूर रहें तो काफी हद तक हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं। एक हरे-भरे और शुद्ध वातावरण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने मोबाइल वैन का भी विजिट किया और जानकारी ली।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि कैंसर निदान व स्कि्रनिंग एवं प्राथमिक उपचार के लिये संचालित प्रिवेटिंव आँनकॉलोजी वैन द्वारा 31 अगस्त तक जिले में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, डॉ साजिद गौरी, दीनदयाल सैनी, एडीपीआर कुमार अजय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया।
सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के शिविर में 127 रोगियों की जांच की गई जिसमें कैंसर का एक, उच्च रक्तचाप के 30, डायबिटीज के 13, क्रोनिक डीजिज के 3 व सीओपीडी का एक मरीज चिन्हित किया गया। शिविर में कैंसर रोग की मौके पर ही जांच की गई। जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि वेन में डॉ. अजय पाल, कृष्ण कुमार, नसिर्ंग आफिसर निहारिका गहलोत, रेडियोग्राफर हिमानी कटारिया, रणवीर सिंह, डॉ. नूतन, डॉ. सुभाष, डॉ. भीखमचन्द,सीएचओ अनिल सहारण, डीईओ (एनसीडी) रामदेव सिंह, ललित कुमार, रेणु कुमावत, प्रियंका भूरिया, लैब टैक्निशियन विजय कुमार ने शिविर में सेवायें दीं।
सीएचसी रतननगर में 21 अगस्त को होगा शिविर
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सीएचसी रतननगर में 21 अगस्त को शिविर होगा। इसके अलावा एसडीएच राजगढ में 22 अगस्त, एसडीएच तारानगर में 23 अगस्त, जिला अस्पताल रतनगढ में 24 अगस्त, सीएचसी गोगासर में 27, सीएचसी दाउदसर में 28, सीएचसी दूधवाखारा में 29 अगस्त व एसडीएच सरदारशहर में 30 अगस्त तथा सीएचसी साहवा में 31 अगस्त को कैंसर रोग जांच व जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कैंसर निदान वैन द्वारा महिलाओं के (ब्रेस्ट) स्तन व बच्चेदानी के मुंह तथा नाक, कान व फेफडों के कैंसर की जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेमोग्राफी से 35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के स्तन में दर्द एवं गांठ की जांच तथा कॉल्पोस्कोपी से बच्चेदानी के मुंह की जांच व एण्डोस्कोपी से गले में दर्द, आवाज में बदलाव एवं मुंह से खून आने की जांच और एक्स-रे से खांसी, बलगम में खून आना, सांस लेने में दिक्कत की जांच की जाती है।