बीडीके अस्पताल में आरओ भेंट, पीएमओ ने उद्घाटन किया
बीडीके अस्पताल में आरओ भेंट, पीएमओ ने उद्घाटन किया

झुंझुनूं : बीडीके अस्पताल में आरओ भेंट किया। पूर्व अध्यापक घड़सीराम राहड़ की स्मृति में उनके पुत्र देशराज व पुत्रवधु सरिता मील ने आरओ लगवाया। जिसका उद्घाटन पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने किया। इस दौरान डॉ. सुरेश मील, डॉ. राजेंद्र पायल, डॉ. नेमीचंद, डॉ. विजय झाझड़िया, डॉ. जितेंद्र भांभू, सत्यवीर मान, पुरुषोत्तम आदि मौजूद थे।