[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भूपेन्द्र सारण की गर्लफ्रेंड पर एसओजी ने की एफआईआर दर्ज:चार प्रतियोगी परीक्षा में बैठी चारों में अलग-अलग फर्जी डिग्री,कर्मचारी चयन बोर्ड ने फाइनल परिणाम से पहले पकड़ा प्रियंका विश्नोई को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भूपेन्द्र सारण की गर्लफ्रेंड पर एसओजी ने की एफआईआर दर्ज:चार प्रतियोगी परीक्षा में बैठी चारों में अलग-अलग फर्जी डिग्री,कर्मचारी चयन बोर्ड ने फाइनल परिणाम से पहले पकड़ा प्रियंका विश्नोई को

भूपेन्द्र सारण की गर्लफ्रेंड पर एसओजी ने की एफआईआर दर्ज:चार प्रतियोगी परीक्षा में बैठी चारों में अलग-अलग फर्जी डिग्री,कर्मचारी चयन बोर्ड ने फाइनल परिणाम से पहले पकड़ा प्रियंका विश्नोई को

जयपुर : राजस्थान एसओजी ने पेपर लीक के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण की प्रेमिका के खिलाफ चार अलग-अलग परीक्षाओं में फर्जी सर्टिफिकेट देकर परीक्षा पास करने का मामला दर्ज किया हैं। एसओजी को यह जानकारी कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मिली थी। जिस पर एसओजी ने प्रियंका विश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

प्रियंका का पीटीआई में चयन हुआ –एसओजी की जांच में सामने आया है कि प्रियंका बिश्नोई का पीटीआई भर्ती में चयन हो गया था। शिक्षा विभाग ने प्रियंका से उसके सभी दस्तावेज मंगवाये और जांच की। इस दौरान प्रियंका ने बीपीएड की फर्जी डिग्री ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से ली। जिसे उस ने शिक्षा विभाग में जांच के लिए दे दी। जांच होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रियंका का नाम चयन अभ्यर्थियों की सूची में डाल दिया। लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फाइनल परिणाम तैयार करते समय प्रियंका की फर्जी डिग्री को पकड़ लिया। जिसके बाद बोर्ड ने उस के परिणाम पर रोक लगा दी। बोर्ड ने एसओजी को बताया कि है कि उनकी टीम की जांच में 12 यूनिवर्सिटी हैं जो फर्जी डिग्री देकर बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। बोर्ड से मिली जानकारी के बाद एसओजी ने प्रियंका की अन्य परीक्षाओं में दी गई डिग्रियों की जांच की तो वह भी फर्जी निकली। जिस पर एसओजी ने एफआईआर दर्ज की हैं।

पिछले पांच साल में सैड़कों भर्ती हुए फर्जी डिग्री से- फर्जी डिग्रियों को लेकर हुई अब तक की एसओजी जांच में सामने आया है कि जगदीश बिश्नोई,भूपेन्द्र सारण,सुरेश ढाका जैसे पेपर लीक के मास्टर माइंड ने पिछले 5 साल में जिसे चाहा उसे सरकारी नौकरी पर लगाया। पेपर लीक कर पेपर दिये। फर्जी डिग्री बनाकर डिग्री दी गई। एसओजी ने भूपेन्द्र सारण के घर उस दौरान सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग यूनिवर्सिटी के फर्जी सर्टिफिकेट जब्त किये थे लेकिन उस दौरान एसओजी ने इस विषय को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की थी। तत्कालीन एसओजी अधिकारियों ने पूरे साल इस विषय को लेकर चुप्पी साधी। एडीजी एसओजी वीके सिंह के सुपरवीजन में जांच का दायरा बढा और अब फर्जी सर्टिफिकेट देकर भर्ती हुए अभ्यर्थियों की कुंडली राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ-साथ एसओजी निकाल रही हैं।

प्रियंका ने चार परीक्षा में लगाये फर्जी डिग्री-एसओजी की जांच में सामने आया है कि पिछले 5 साल में प्रियंका ने भूपेन्द्र सारण से दोस्ती कर खुद के लिए चार फर्जी डिग्री ली। जिस का इस्तेमाल उस ने प्रतियोगी परीक्षा में बैठने और नौकरी हांसिल करने में ली थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सारण की प्रेमिका पिछले 5 साल में चार प्रतियोगी परीक्षा में बैठी जिस में उन ने सारण से चार फर्जी डिग्री ली। एसओजी ने बताया कि प्रियंका बिश्नोई ने वीडीओ की परीक्षा में गुजरात से बीए की डिग्री ली,जबकि पीजीडीसीए की बैक डेट में डिग्री ओपीजेएस यूनवर्सिटी से बनवाई।एक साथ दो ग्रेजुएशन की डिग्री लेना सम्भव नहीं हैं। लाइब्रेरियन की डिग्री यूपी की शिकोहाबाद यूनिवर्सिटी ले ली। वहीं पीटीआई भर्ती परीक्षा के लिए बीपीएड की डिग्री ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से ली।

Related Articles