जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव ने राजकीय महादेवी खेडवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिमला में राजकुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक व प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा की मांग पर विद्यालय को एक साउंड सिस्टम भेंट किया। जिससे अब विद्यालय में होने वाली गतिविधियां अच्छी तरह से संचालित हो सकेगी। तथा प्रार्थना सभा में भी उसका उपयोग हो सकेगा। विद्यालय को साउंड सिस्टम भेंट करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, राजकुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक व सभी स्टाफ सदस्यों ने पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया है।