झुंझुनूं : शनिवार को सुबह 10:45 पर पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण रैली महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं एवं द टैगोर स्कूल के तत्वाधान में महर्षि दयानंद महाविद्यालय के सामने से मंडावा मोड़ व कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए महावीर पार्क पहुंची इस रैली का उद्देश्य से आम लोगों को राष्ट्र की भावना एवं प्लास्टिक से छुटकारा एवं पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए निकाली गई । इसमें द टैगोर स्कूल के 170 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसको पोस्टर बैनर के साथ नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक एवम राष्ट्रीय हित में काम करने के लिए प्रेरित किया ।
संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया ने अपने भाषण में सभी बच्चों बच्चियों को राष्ट्रहित के लिए मोटिवेशन दिया, पर्यावरण के बारे में बताया एवं समाज में होने वाले छात्राओं व महिलाओं पर अत्याचार से छुटकारा पाने एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया ।
पर्यावरण रैली में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडिया, कार्यक्रम संयोजक विनोद रोहिल्ला, अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीकी, एम् आई एफ नीतिन अग्रवाल, संस्था सचिव वीपुष्कर दत्त जांगिड़, वासुदेव शर्मा, डॉ रजनीश माथुर, गोविंद कुमावत, एडवोकेट रविंद्र लांबा, पवन कुमावत, मदन सिंह प्रेमी, दानिश सिद्दीकी डॉ जे पी बुगालिया डॉ लाल चंद ढाका एवं द टैगोर स्कूल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुमेर सिंह झाझरिया, प्रवीण कुमार, उत्तम कुमार सोनी, अजय कुमार, देवेंद्र चाहर, अभिषेक महमिया, महिपाल सिंह, इमरान, सागर, संदीप कुमार पीटीआई उपस्थित रहे। कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुए ब्लातकार व निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के विरोध में दिया जा रहा धरना प्रदर्शन मैं संस्था द्वारा समर्थन दिया गया।