जयपुर में युवक की मौत के बाद हंगामा:दुकानें बंद कराने की कोशिश; BJP विधायक की डीसीपी से नोकझोंक; थाने में बेहोश हुईं मां
जयपुर में युवक की मौत के बाद हंगामा:दुकानें बंद कराने की कोशिश; BJP विधायक की डीसीपी से नोकझोंक; थाने में बेहोश हुईं मां

जयपुर : जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में स्कूटी सवार एक युवक की हालत बिगड़ी और उसकी हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित युवक के परिवार वाले शास्त्री नगर थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
बाजार बंद करवाने की कोशिश की गई। सुबह करीब 9 बजे टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस और परिवार के बीच में सहमति बन गई। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ दिया जाएगा। मुआवजे की घोषणा सीएम के स्तर पर होगी।
उधर, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी युवक की गिरफ्तारी भी हुई है। बाकी दो युवकों की तलाश की जा रही है।
गाड़ी आगे-पीछे करने की बात पर झगड़ा
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह ने बताया- घटना आजाद नगर में शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे हुई। ई-रिक्शा सवार तीन युवक और स्कूटी सवार दो युवकों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। ई-रिक्शा पर आजाद नगर निवासी शाहरूख (23) के साथ 2 अन्य युवक थे। इसी तरह स्कूटी पर दिनेश स्वामी (36) और जितेंद्र सवार थे। बात इतनी बढ़ गई कि कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान दिनेश स्वामी (36) नीचे गिर गया। उसकी कोहनी पर चोट आई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों पक्ष मौके से निकल गए।

घर पहुंचकर युवक की बिगड़ी तबीयत
घर जाने के बाद दिनेश स्वामी को बेचैनी होने लगी। उसे कांवटिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद जितेंद्र ने उसके परिवार और पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद युवक की मौत का कारण सामने आएगा। दिनेश स्वामी बस्ती का रहने वाले थे। पेशे से वह पेंटर थे।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
शनिवार दोपहर करीब सवा दो बजे कोई कार्रवाई नहीं होते देख प्रदर्शनकारियों ने थाने के पास ही सर्किल के आसपास की दुकानें बंद करानी शुरू कर दीं। इसकी भनक पुलिस को लगी तो बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा थाने में बैठे थे। पुलिस की सख्ती की जानकारी मिलते ही गोपाल शर्मा थाने से बाहर आए। डीसीपी राशि डोगरा डूडी और एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की। इस दौरान राशि डोगरा से उनकी नोकझोंक भी हुई। पुलिस के इस रवैये के विरोध में विधायक धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद पुलिस अधिकारियों ने मामला संभाला। तब जाकर गोपाल शर्मा धरने से उठे।
प्रदर्शन के दौरान मां बेहोश हुई
शास्त्री नगर थाने के सामने चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान दोपहर करीब ढाई बजे दिनेश (मृतक) की मां बेहोश हो गईं। उन्हें फौरन उठाकर थाने की बेंच पर लिटाया गया। मौके पर भारी भीड़ होने के कारण पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस और परिवार के बीच में सहमति बन गई। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ दिया जाएगा। मुआवजे की घोषणा सीएम के स्तर पर होगी।
पुलिस टीम कर रही छापेमारी
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया। लोगों ने थाने का घेराव कर रखा था। सहमति बनने के बाद लोग शांत हुए और धरने से उठ गए। एडिशनल डीसीपी ने बताया- आरोपी तीनों युवकों की पहचान के बाद शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है। बाकी दो युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

पत्नी ने कहा- दोस्त के साथ निकले थे
दिनेश स्वामी (मृतक) की पत्नी यशोदा ने बताया- पति खाना खाकर अपने दोस्त के साथ शुक्रवार शाम को 7 बजे निकले थे। आजाद नगर में साढ़े 8 बजे मारपीट हुई। करीब 9 बजे घर पहुंचे तो बोले- उनको कुछ लोगों ने मारा है। सीने में दर्द हो रहा है। पति के सीने में बाम लगाई, लेकिन उससे भी आराम नहीं मिला। परिवार वाले उन्हें 9.30 बजे सैटेलाइट हॉस्पिटल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। रात करीब 2 बजे पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर शाहरूख को उसके घर से गिरफ्तार किया।