[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा में युवती की रेप कर हत्या से आक्रोश:युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोठड़ा में युवती की रेप कर हत्या से आक्रोश:युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग

गोठड़ा में युवती की रेप कर हत्या से आक्रोश:युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के नेहरू मैदान में शुक्रवार देर शाम युवाओं द्वारा गोठड़ा में छह दिन पहले हुए बलात्कार और हत्या के मामले में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान युवाओं ने मांग की कि आरोपी की पैरवी न की जाए और उसे फांसी की सजा दी जाए।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी में 11 अगस्त को एक युवती के साथ हुए इस जघन्य अपराध ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। आरोपी ने बलात्कार के बाद ईंट से सिर पर वार कर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में फेंक कर फरार हो गया था। इस निर्मम हत्या के बाद से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। इस आक्रोश के चलते उप जिला अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की हत्या के विरोध में युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

युवाओं ने मांग की है कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में की जाए, अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए, और पीड़ित परिवार तथा गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि कोई भी वकील आरोपी की पैरवी न करे। इससे पहले, दो दिन पहले युवाओं ने बार अध्यक्ष को ज्ञापन देकर वकीलों से आरोपी की पैरवी नहीं करने की मांग की थी।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस मामले में जल्द गंभीरता नहीं दिखाता, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

कैंडल मार्च में एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, करण सैनी खेतड़ी, ध्रुव जाट, योगेश कुमावत, संदीप बजाड, रिलेश सैनी, मनमोहन, सुनील सैनी, राज सैनी, गज्जू सैनी, मनीष, मैक्स नायक, पुनीत, संदीप, ईश्वर गुर्जर, अंकित गुर्जर, आदित्य, रोहित काजला, पारस, नवीन गुर्जर सहित कई अन्य युवा शामिल थे।

Related Articles