UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फहराया झंडा:बारिश के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में चल रहा आयोजन, भीगते हुए स्टूडेंट्स कर रहे व्यायाम प्रदर्शन
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फहराया झंडा:बारिश के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में चल रहा आयोजन, भीगते हुए स्टूडेंट्स कर रहे व्यायाम प्रदर्शन

सीकर : 78वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज पुलिस लाइन ग्राउंड में हो रहा है। पुलिस लाइन ग्राउंड में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया। 9 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हुआ।

सबसे पहले सुबह 8:40 पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि, 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9:02 पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9:10 पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9:20 पर मार्च पास्ट एवं सलामी हुई। 9:30 पर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन, 9:45 पर मुख्य अतिथि का उद्बोधन, 9:55 पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान, 10:25 पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र विवरण, 10:40 पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, 10:50 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और 11:05 पर राष्ट्रगान किया जाएगा।

आपको बता दें कि सीकर में 15 अगस्त को आज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। सुबह से तेज बारिश जारी है। हालांकि पुलिस लाइन ग्राउंड में लोगों के बैठने के लिए टीनशेड लगे हुए हैं। साथ ही वाटरप्रूफ टेंट भी लगाए गए हैं।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमने गौरव बलिदानी देश पर कुर्बान किए हैं। आज की पीढ़ी को देश की आजादी में हुए बलिदान से देश के प्रति भाव सीखना चाहिए। साथ ही उन्हें जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आज प्रकृति ने भी देश की आजादी के दिवस पर मेहरबानी है।

सीकर में बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशासन द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सामाजिक व्यायाम प्रदर्शन के लिए मना कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी 25 शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने बारिश के बीच सामूहिक व्यायाम किया है। हालांकि ऐसा कोई व्यायाम नहीं किया गया, जिसमें स्टूडेंट को नीचे बैठना पड़े।