सीकर में 2 घंटे से तेज बारिश:आज और कल भारी बारिश का अलर्ट,रात को लोसल में 31 एमएम पानी बरसा
सीकर में 2 घंटे से तेज बारिश:आज और कल भारी बारिश का अलर्ट,रात को लोसल में 31 एमएम पानी बरसा

सीकर : सीकर जिले में सुबह 2 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी है। बुधवार को जिले में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। रात 8 बजे बाद सीकर के लोसल सहित अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। आज सुबह एक बार फिर सीकर शहर में तेज बारिश जारी है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज और कल जिले में तेज बारिश का अलर्ट है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले बुधवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 25.5 और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज और कल जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में दोनों ही दिन यहां तेज बारिश होने की संभावना है। 17 अगस्त से जिले में बारिश की गतिविधियां कम होगी।
जिले में पिछले 24 घंटे में रामगढ़ शेखावाटी में 38, धोद में 10,सीकर शहर में 25, दांतारामगढ़ में 40, फतेहपुर में 34, लक्ष्मणगढ़ में 72, पलसाना में 17, सीकर ग्रामीण में 33, नेछवा में 11, लोसल में 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। यह रात 8 बजे बाद 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है।