बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध:खेतड़ी में युवाओं ने निकाली रैली, केंद्र सरकार से प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी के पोलों ग्राउंड खेल मैदान में बुधवार को आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो को रोकने में प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की है। आक्रोश रैली का विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बांग्लादेश में तख्तापलट की कार्रवाई के बाद वहां के कट्टरपंथी संगठनों द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। हिंदुओं के साथ बेरहमी से मारपीट कर घर, मंदिरों को तोड़ कर सनातन धर्म का अस्तित्व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। बांग्लादेश में जो तख्तापलट की घटनाएं हुई उसमें हिंदुओं का किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं होने के बावजूद भी उन्हें टारगेट कर नरसंहार किया जा रहा है।
भारत में सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं जो अपनी धर्म संस्कृति के अनुसार अपनी परम्पराओं का निर्वहन कर रहे हैं। आज तक देश में इस प्रकार की ताकतों को पनपने नहीं दिया जो राष्ट्र को नुक्सान कर सके तथा देश में भाईचारे की भावना को खराब किया जाए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर देश के लोगों में काफी आक्रोश है तथा भाइचारे की भावना को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। इसके बावजूद भी हिंदुओं पर हो रहे हमले थमने कम नहीं हो रहे है। ऐसे में सरकार को कठोर कदम उठाकर लोगों को बचाकर शांति की भावना से मिशाल पेंदा करनी चाहिए।
इस दौरान पोलों ग्राउंड खेल मैदान से आक्रोश रैली शुरू होकर बस स्टैंड, हनुमान गढ़ी, वराही देवी मंदिर, मुख्य बाजार, चुना चौक, अजीत अस्पताल, एसडीएम कोर्ट, अजीत विवेक संग्रहालय के सामने से होते हुए वापस पोलो ग्राउंड खेल मैदान में पहुंची। इस दौरान पोलों ग्राउंड खेल मैदान में आक्रोश रैली का समापन किया गया।
इस मौके पर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, अशोक सिंह शेखावत, डॉ सोमदत्त भगत, सोनू अग्रवाल, डालचंद चंचलानी, एडवोकेट महेंद्र छावड़ी, विद्याधर सैनी, राकेश टीबा, पूर्ण मेहाडा, प्रभू राजोता, कैलाश फरेरा, बबलू अवाना, रामनिवास लादी, रोहिताश मनकश, शेर सिंह निर्वाण, निखिल शर्मा, नगेंद्र सिंह सोडा, सुनील कुमार, विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।