सरदारशहर पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार:कई दिनों से था फरार, चेक बाउंस के तीन मामलों में थी तलाश
सरदारशरहर : सरदारशरहर के वार्ड 35 में चौधरी कुएं के पास रहने वाले मोहम्मद आरिफ चौहान (38) पुत्र इब्राहिम चौहान को पुलिस ने स्थायी वारंटी के रूप में गिरफ्तार किया है। चूरू स्पेशल पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार बसेरा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चुरु पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार बसेरा और कॉन्स्टेबल मंगल सिंह लगातार फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने चेक बाउंस के तीन अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे मोहम्मद आरिफ चौहान पुत्र इब्राहिम चौहान को चौधरी कुएं से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार बसेरा ने बताया कि स्पेशल पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।