सीकर : मेघदूत साहित्यिक संस्था द्वारा मेघ मल्हार कार्यक्रम दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के गीतांजलि सभागार में किया गया। कार्यक्रम में देश के विविध प्रान्तों से असंख्य साहित्य प्रेमी सम्मिलित हुए। वरिष्ठ साहित्यकार अमरनाथ अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अनुराधा काव्य केसरी, भावना अरोड़ा मिलन मौजूद रहे। जून से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में साहित्य की पांच अलग-अलग विद्याओं का सृजन पांच चरण में करवाया गया।
इसमें छंद बद्ध सृजन में सीकर की कविता अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए उन्हें मंच द्वारा सम्मानित किया गया। कविता अग्रवाल द्वारा गीतांजलि भवन में अपनी स्वरचित देश प्रेम के भाव से ओतप्रोत विजात छंद में लिखी रचना की प्रस्तुति भी दी गयी।