सीकर : कोलकाता की मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में निजी चिकित्सकों ने मंगलवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार रखा। इसके बाद आईएमए पदाधिकारियों ने कलेक्टर को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपचार संस्था और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. रामदेव, डॉ. रविंद्र धाबाई, डॉ. महेंद्र बुडानिया, डॉ. सुनील गोरा, डॉ. महेंद्र दुलड़ शामिल रहे।
इसी तरह एसके अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। ट्रोमा सेंटर के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी की। डॉ. दिनेश बाजिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल रेजीडेंट डॉक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा दिलाए। अस्पतालों में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। डॉ. बाजिया ने बताया कि बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।