झुंझुनूं : भारत की जनवादी नौजवान सभा का तहसील सम्मेलन मंगलवार को शिक्षक भवन में हुआ। तहसील अध्यक्ष योगेश कटारिया ने ध्वजारोहण कर सम्मान शुरू किया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए शहीद हुए जवानों, विभिन्न सांप्रदायिक हमलों में मारे गए लोगों के साथ पश्चिमी बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी। उद्घाटन सत्र में कामरेड फूलचंद बर्बर ने डीवाईएफआई के इतिहास, इसका उद्देश्य व सिद्धांतों के बारे में बताया।
दूसरे सत्र में महासचिव कृष्ण सैनी ने वर्षभर किए गए कार्यों व राजनैतिक विश्लेषण की वार्षिक संगठनात्मक रिपोर्ट पेश की। जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणिया ने कहा कि डीवाईएफआई हमेशा बेरोजगार नौजवान, विद्यार्थी व किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के साथ भगत सिंह के विचारों को आगे ले जाने का काम किया है। सम्मेलन को किसान सभा के जिला सचिव मदन यादव, माकपा के जिला सचिव सुमेर बुडानिया, एफआई के तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, डीवाईएफआई के जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र टोडरवास आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान जिला सचिव बिलाल कुरैशी ने 23 सदस्य की नई कमेटी का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
जिला सचिव बिलाल कुरैशी ने बताया कि अजहरुद्दीन गहलोत को तहसील अध्यक्ष, कृष्ण सैनी को दूसरी बार संगठन का महासचिव चुना गया। इसके अलावा तौफिक खोखर, राहुल सैनी, आशीष गुडेसर को उपाध्यक्ष, रेखा कड़वासरा व इसरार खान को संयुक्त सचिव, नितेश बिंजुसर को कोषाध्यक्ष, कपिल चोपड़ा, साहिल कुरैशी, सिकंदर पहाड़ियान, जहीर खान, नानू, भारती, विष्णु सैनी, आशीष, शाकिर, प्रवीण, पंकज सैनी, राहुल जैदिया, अशोक सैनी को सदस्य बनाया गया है।
सम्मेलन में एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, प्रदेश संयुक्त सचिव सचिन चोपड़ा, जिलाध्यक्ष अनीश धायल, रोशन, देवेंद्र बगड़िया, संदीप सिंह, इमरान खान, इमरान समपुरिया, साबिर भाटी, राजू डूडी, साजिद, समीर खान, अनस खान, चुकी नायक, पूजा नायक, हेमलता शर्मा, टुनटुन खत्री, अमित सिंह, उपेंद्र सिंह, मोहित, सोयब खान, अभिषेक बड़जात्या, मिर्जा, आदिल भाटी, आकिब भाटी, विवेक बेनीवाल, विक्रम, पीयूष, अमित, अखिल, नीरज, जीतेंद्र, कृष्ण, विष्णु सैनी, निशांत, नवीन, जयदीप, अजय, धीरज, आसिफ, आदिल खान, अजाज खान आदि मौजूद थे।