निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने निकाली रैली:कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने निकाली रैली:कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : निजीकरण के विरोध में सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने हवाई पट्टी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली।
इसके बाद कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर हाल ही में अजमेर डिस्कॉम द्वारा दिए गए 159 करोड़ रुपए के बिलिंग ठेके को निरस्त करने, पुरानी पेंशन मे जीपीएफ कटौती चालू करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रमोशन करने, मेडिकल लाभ सहित 14 सूत्री मांग को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया- हाल ही में अजमेर डिस्कॉम ने 159 करोड़ का बिलिंग सिस्टम ठेके पर दे दिया है। जबकि पहले से जीएसएस बिल प्रिंट, लाइन रखरखाव, विद्युत लाइन सुधार सहित कई काम ठेके पर दे रखे है।
इसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। हमारी मांग है कि निगम यह ठेका तुरन्त प्रभाव से निरस्त करें। उन्होंने कहा कि अगर ठेका निरस्त नहीं किया तो बिजली कर्मचारियों के द्वारा 20 अगस्त को अजमेर में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जिलेभर से कर्मचारी शामिल हुए।