अवैध देशी शराब बेचते एक गिरफ्तार
अवैध देशी शराब बेचते एक गिरफ्तार

बबाई : बबाई पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अजीतपुरा में मावन्डा रोड पर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सफेद कट्टे में शराब बेच रहा था टीम मौके पर पंहुची तो वह भागने लगा, जिसे टीम ने पकड़ लिया। उसके पास से खाकी कार्टून में 48 पव्वे देशी मदिरा घुंघरु के व 12 पव्वे देशी मदिरा मिली। सरजीत उर्फ सतीश निवासी लीला की ढाणी तन दयाल का नांगल थाना डाबला जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार कर लिया।