पीसीसी चीफ डोटासरा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:कहा- कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव, पंचायत व निकाय चुनाव जीतेगी
पीसीसी चीफ डोटासरा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:कहा- कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव, पंचायत व निकाय चुनाव जीतेगी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे गोविंद सिंह डोटासरा का रविवार को पंचायत समिति के सामने कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि आने वाले विधानसभा उप चुनाव, पंचायत और निकाय चुनावों में कांग्रेस जोरदार जीत दर्ज करेगी।
इस दौरान सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, शहर अध्यक्ष रामावतार मंगलहारा, इदरीश गौरी, बजरंग सेन, मुकुल मिश्रा, रामकरण गुलेरिया, सरपंच कन्हैयालाल,आनंद सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।