[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कबीर पाठशाला में भेंट किए 8 सीलिंग फैन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कबीर पाठशाला में भेंट किए 8 सीलिंग फैन

कबीर पाठशाला में भेंट किए 8 सीलिंग फैन

चूरू : अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी में विद्यार्थी हित को देखते हुए आदर्श कोचिंग एवं कैरियर क्लासेज, चूरू के संस्थापक रमेश कुमार पुत्रा इन्द्राज इन्दलिया की ओर से रविवार को राजकीय कबीर उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालेरा बास, चूरू में आठ सीलिंग फैन एवं विद्यालय में टिन शेड निर्माण के लिए 11 हजार रुपए भेंट किए गए हैं।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक पारीक  ने कहा कि पंखों एवं टिन शेड की विद्यालय में आवश्यकता थी तथा इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए भामाशाह का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विषयों पर इस अंचल में अपनी मेहनत की कमाई दान करने की एक अनूठी परम्परा है और इंदलिया ने इसी परम्परा का निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि आमजन का इस प्रकार सहयोग मिलता है तो विद्यालय के शैक्षणिक माहौल में एक सकारात्मकता एवं बेहतरी आती है।

इस दौरान रामप्रताप महिचा, राकेश मेव, मामराज, विकास, धनंजय,  दुर्गा सेैनी,  पूजा कंवर, नितेश सैनी, मनीष सैनी, सुगनाराम जिनौलिया, बिडदीचंद महिचा, हरिकृष्ण बरोड, लालचंद सर्वा, गोरखाराम सर्वा, छोटूराम बरोड, रावताराम महिचा, पवन गौड आदि की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।

Related Articles