[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

197 वें दिन भी धरना जारी : आर.एल.पी. ने दिया समर्थन शेखावाटी नहर आन्दोलन को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

197 वें दिन भी धरना जारी : आर.एल.पी. ने दिया समर्थन शेखावाटी नहर आन्दोलन को

197 वें दिन भी धरना जारी : आर.एल.पी. ने दिया समर्थन शेखावाटी नहर आन्दोलन को

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला की अध्यक्षता में आज 197 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर आज पहुंचे आर.एल.पी. नेता रामस्वरूप सैन ने कहा पानी जैसी मूलभूत समस्या के लिए शेखावाटी क्षेत्र के लोगों को आज इस आधुनिक युग में भीषण गर्मी को झेलते हुए गांव गांव धरनों पर उतरना पड़ा है ये आज की सरकारों के लिए बहुत ही शर्म व लापरवाही दिखाई देती है।

हमारी पार्टी इस आन्दोलन में किसानों के साथ डटकर मुकाबला करने हेतु कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हुई है। हम शेखावाटी जन प्यास से तिलमिला रहे हैं और उधर दिल्ली देश की राजधानी है जो थोड़ी सी बरसात हुई कि पानी में डूबती हुई दिखाई देती है क्यों नहीं दोनों तरफ की समस्या एक ही साथ मिटाने की जुगत की जाऐ परन्तु सरकारों की हठधर्मिता, लापरवाही भ्रष्ट नीतियों का परिणाम है कि इतना बड़ा भूभाग खाली हो जाऐगा, पलायन करेगा, विरान होगा। यहां के पैसे वाले लोग, सर्विसमेन तो अपनी व्यवस्था करलेंगे पर गरीब तबका कहां जाऐगा।

शेखावाटी में सूख रहा पानी पूरे देश में प्रभावित करने वाली विकराल समस्या है जो सरकार की कमजोर मंशा को ही दर्शाता है। यदि सरकार ने बहुत ही जल्द नहर केलिए कोई ठोस फैसला नहीं किया तो हमारी पार्टी भी किसानों व आमजन के साथ सड़क पर होगी।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, डॉ वेनु चाहर, ताराचंद तानाण, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, ओमप्रकाश सेवदा, राधेश्याम चिरानियां, भंवरलाल, अनिल भाटिया, बूंटीराम चाहर, सौरभ सैनी, राजपाल चाहर, करण कटारिया, अकरम खान, मेजर खान, रिसालसिंह चाहर, अजय स्वामी, विक्रम वर्मा, शान्तादेवी, सुभिता, गीतादेवी, सुशीला, हेमा, राजवीर, प्रभुराम माली, विजेन्द्र किढवाना, राजेश चाहर, सुरेश, ईश्वर, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles