झुंझुनूं के बेटे को मिला कीर्ति चक्र:सूबेदार पवन यादव को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, दो अंतकियों को मार गिराया था

बड़बर-बुहाना : झुंझुनूं जिले के बुहाना के बड़बर गांव निवासी सूबेदार पवन कुमार यादव को कीर्ति चक्र से नवाजा गया है। सूबेदार पवन कुमार यादव ने बॉर्डर पार कर घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया था। सूबेदार पवन कुमार यादव वर्तमान में 21वीं बटालियन महार रेजीमेंट में तैनात हैं। 22 जून 2023 की रात को वे कुपवाड़ा में तैनात थे। इसी दौरान संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली। पवन यादव के नेतृत्व में गश्ती दल वहां पहुंचा। आतंकवादी कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास घने जंगली इलाके में घात लगाकर घुसपैठ की फिराक में थे। आतंकवादियों ने पवन यादव की टीम पर नजदीक से गोलियां बरसानी शुरू कर दी लेकिन पवन यादव रेंगते-रेंगते आतंकवादियों तक पहुंच गए। पवन यादव ने अपनी सूझबूझ के दम पर दुरूह इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया। दूसरा आतंकवादी भाग ही रहा था। इसी बीच पवन यादव अपनी जान की परवाह न करते हुए गोलीबारी के बीच उसको पकड़ लिया और उसे मार गिराया।
5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को उनके अदम्य साहस और असाधारण वीरता के लिए वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसमें 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक शामिल हैं।