आंगनवाड़ी के बच्चों की शिक्षा के लिए मिशन बुनियाद का शुभारंभ
आंगनवाड़ी के बच्चों की शिक्षा के लिए मिशन बुनियाद का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनूं व संस्था रॉकेट लर्निंग की ओर से जिला परिषद सभागार में मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बालाल मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं जिले के समस्त सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर ओर रॉकेट लर्निंग संस्था से मोहित वैष्णव, गौरांग चतुर्वेदी, अंकित कुमावत, रजत कुमार व अनुज तिवारी उपस्थित रहे।
उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर चिन्मई गोपाल के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा की गतिविधियों को प्रभावी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कौशल संवर्द्धन किए जाने के उद्धेश्य से रॉकेट लर्निंग संस्था के साथ मिशन बुनियाद कार्यक्रम की शुरुवात की गई है। संस्था के सहयोग से अब आरसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार प्री नर्सरी की शिक्षा दी जाएगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाएगी। विभाग के अधिकारी एवं सुपरवाइजर जिलेभर की आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ेंगे। ग्रुप में प्राप्त ऑनलाइन सामग्री के माध्यम से कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। इससे छोटे बच्चों के शैक्षिक एवं बौद्धिक स्तर में सुधार होगा। प्रदेश में यह मिशन शुरू करने वाला झुंझुनूं तेरहवां ज़िला है। रॉकेट लर्निंग वर्तमान में 10 राज्य में प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।