17वें शहादत दिवस पर फारूक अहमद को श्रद्धांजलि दी
17वें शहादत दिवस पर फारूक अहमद को श्रद्धांजलि दी

मंडावा : भीमसर में शहीद फारूक अहमद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शहीद फारूक अहमद का 17वां शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ-2 अजमेर के उपनिरीक्षक जग्गूराम थे। सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक अजमेर से आए जवान ने शहीद की माता व पुत्रों को सम्मानित किया। शहीद के परिजनों, ग्रामीणों व स्कूल के विद्यार्थियों आदि लोगो ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद फारूक अहमद स्कूल में पौधरोपण किया गया।
शहीद की माता सलामन बानू, भाई मुबारिक अली, हैबत पुत्र खालिद हुसैन, सालिक हुसैन, पूर्व डीईओ लियाकत अली, सूबेदार यूनुस खान, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, अब्दुल गफ्फार खां, सदीक खां, वसीम हैबत, हरसाराम, महफूज अली, निसार अहमद, रमेश सैन, शकील अहमद, जाफर अली, बलबीर सिंह, शीशराम डारा, आजाद अली, गुलाम हुसैन, दिनेश कुमार, रफीक खान, रवि, तंजीम खान मौजूद रहे।