[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रिप्टों क्ररेंसी के नाम फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार:14.82 लाख रूपए की ठगी की थी, जयपुर से दस्तायाब किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

क्रिप्टों क्ररेंसी के नाम फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार:14.82 लाख रूपए की ठगी की थी, जयपुर से दस्तायाब किया

क्रिप्टों क्ररेंसी के नाम फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार:14.82 लाख रूपए की ठगी की थी, जयपुर से दस्तायाब किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं साइब पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में आकाश मीणा पुत्र छोटुलाल निवासी खोहल्या, टोंक हाल आबाद ढेलासिया की ढ़ाणी संगोनर, जयपुर को को पकड़ा है। आरोपी ने झुंझुनूं के युवक से ट्रिप्टो करेंसी के नाम पर फर्जी एप पर निवेश करवाकर 14.82 लाख रूपए की ठगी कर ली थी।

इस संबंध में पीड़ित अरविंद कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। थानाधिकारी आरपीएस रामखिलाड़ी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए साईबर थाना द्वारा अलग अलग टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल आरोपी आकाश मीणा के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

इसके बाद आरोपी को जयपुर से दस्तयाब कर पूछताछ के गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी आकाश मीणा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर बैंकों में खाता खुलवा कर खाता धारक से चेक बुक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड लेकर फ्रॉड की राशि को विड्रॉल करते है। कार्रवाई के दौरान झुंझुनूं साइबर थाना के हेड कांस्टेबल मनेश कुमार, दिनेश कुमार, कांस्टेबल विक्रम कुमार तथा सुभाष पूनिया शामिल रहे।

Related Articles