जिला अस्पताल में हुई कान के पर्दे की सफल सर्जरी
जिला अस्पताल में हुई कान के पर्दे की सफल सर्जरी

नवलगढ़ : राजकीय जिला अस्पताल नवलगढ़ में ईएनटी विभाग में कान के पर्दे की सफल सर्जरी की गई। गिरधरपुरा निवासी गिरधारी ओपीडी में डॉ. सुरेश भास्कर के पास अपनी बेटी पूजा को बचपन से ही कम सुनने की शिकायत लेकर पहुंचे। जांच में पता लगा कि कान का पर्दा खराब है तथा सर्जरी कर पर्दे लगाने होंगे।
मरीज का डॉ. सुरेश भास्कर व डॉ. सुभाष चौधरी द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। इसमें डॉ. विजय शर्मा व डॉ. अजीत चाहर, विजय मीणा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का सहयोग रहा। पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी व उप नियंत्रक डॉ. नवल सैनी ने बताया कि ईएनटी विभाग में सभी तरह के ऑपरेशन किए जाने लगे हैं।