सीकर : बहू की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की:पति और ससुर गिरफ्तार, जयपुर के गोविंदगढ़ से पकड़े गए
सीकर : सीकर की दांतारामगढ़ पुलिस ने महिला की अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी महिला का पति तो दूसरा ससुर है। मामला दर्ज होने के बाद दोनों फरार थे। जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
SHO मदन कड़वासरा ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि ससुर सीताराम बावरिया (48) एवं पति बाबूलाल बावरिया (22) उसके साथ दहेज के लिए मारपीट करते थे। ससुर उससे अश्लील हरकतें करता था। दोनों पीड़िता को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देकर प्रताड़ित कर रहे थे। बाद में पीड़िता के ससुर व पति ने बहू की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दी।
पुलिस ने केस दर्ज कर हेड कांस्टेबल मुकेश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदगढ़ में दबिश देकर आरोपी ससुर सीताराम और पति बाबूलाल बावरिया निवासी गोविंदगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़िता से बदला लेने तथा उसे बदनाम करने के मकसद से मारपीट कर जबरदस्ती अश्लील फोटो खींची और फेसबुक पर वायरल कर दी। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।