2630 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
मनुष्य जीवन में कम से कम 5 पेड़ लगाकर पालना चाहिए - प्रभुदयाल दामोर

चिड़ावा : वर्षाजल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण बचाने की मुहिम जारी रखते हुए चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को चिड़ावा पंचायत समिति के गांव श्रीअमरपुरा में सार्वजनिक भुमि पर पौधों के लिये सुरक्षा एंव ड्रिप की व्यवस्था करके आज 1000 पौधे लगाये गये साथ ही बजावा सूरों का गाँव में भी स्कूल मैदान व प्रांगण 280 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिड़ावा उपखण्ड विकास अधिकारी प्रभुदयाल दामोर विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता महेन्द्र सिंह, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल एंव ग्रामीणों द्वारा अर्जुन एंव नीम का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, मनीष चाहर सी0बी0ई0ओ0 पिलानी पंचायत समिति, महिपाल प्रधानाचार्य बजावा स्कूल, हवासिंह सरपंच प्रतिनिधी आदि के सानिध्य में दोनों गांवों में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीअमरपुरा की शमशान भुमि के पास जोहड़ की लगभग 15 बीघा भुमि पर 1000 छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। बजावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 280 छायादार पौधे लगाये गये। इस प्रकार पौधारोपण अभियान के तहत दूसरे दिन दिवस पर 1280 पौधों एंव प्रथम दिवस पर 1350 पौधे लगाये इस प्रकार चार गावों में कुल 2630 करंज, अर्जुन, मालाबार नीम, सहजन, कनेर, नीम, जामुन, पापड़ी आदि पौधों का रोपण किया गया।
इन सभी पौधों की पानी एंव सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा से एंव ग्रामीणों ने ली है। कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक बलवान सिंह, राकेश महला, अनिल सैनी, समस्त विद्यालय स्टाॅफगण एंव छात्र-छात्राओं सहित दिनेश जांगीड़, चिरंजीलाल, दुर्गाराम पूर्व सरपंच, हरिसिंह सूरा, अम्मीलाल, राजवीर, जसवंत, दिनेश, सुनील योगी, विवेक योगी, रामनिवास धनखड़, महेश शर्मा, गौतम, विजयपाल, महेन्द्र बादशाह आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहें।