राशन डीलरों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:11 सूत्री मांग पूरी करने की लगाई गुहार, आंदोलन की चेतावनी दी
राशन डीलरों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:11 सूत्री मांग पूरी करने की लगाई गुहार, आंदोलन की चेतावनी दी

सरदार शहर : सरदारशहर में उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन राजस्थान के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 11 सूत्री मांगों का उल्लेख किया, जिनमें मुख्य रूप से कमीशन बढ़ाने, हैंडलिंग लॉस, राशन डीलरों का कमीशन अग्रिम देने, ई केवाईसी का मेहनताना देने, ₹30 हजार प्रति माह मानदेय देने, उचित मूल्य की दुकानों के लिए जमीन का आवंटन निशुल्क करवाने सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने की गुहार लगाई।
फेडरेशन के बीकानेर संभाग संयोजक भंवर लाल शर्मा ने बताया कि राशन डीलरों की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन दयनीय होती जा रही है,पर सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राशन डीलर कोरोना से लेकर अब तक हर योजना में सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन राशन डीलरों के प्रति सरकार उदासीन है।
डीलर मदन लाल मिश्र और अशोक शर्मा ने बताया कि 2016 से राशन डीलर 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अनेकों बार अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब भी अगर सरकार ने समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में संभाग संयोजक भंवरलाल शर्मा, तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार भाकर, शहर अध्यक्ष मदनलाल मिश्र, चेतनराम भादासर, मनफूल जीवनदेसर, भागीरथ बन्धनाऊ ,गणेश लूणाकर, पवन मालसर, हमीद सिक्का, दुनाराम राजासर, अशोक रामसीसर, बाबूलाल गिड़गिचीया, चरण प्रकाश राजपुरोहित, पूर्णमल मीणा, रवि सोनी, रोहित भाकर, किशन भोजरासर, लादूराम जाट, रामलाल सारण, कपिल पारीक, लीलाधर साडासर, राजूराम भाट, नंदलाल मेहरासर, राजिराम पूनिया आदि उपस्थित रहे।