हवेली में चोरी करने के 3 आरोप गिरफ्तार:एक चोर की तलाश कर रही पुलिस, कीमती सामान और बर्तन लेकर हुए थे फरार
हवेली में चोरी करने के 3 आरोप गिरफ्तार:एक चोर की तलाश कर रही पुलिस, कीमती सामान और बर्तन लेकर हुए थे फरार

चूरू : चूरू के रतननगर पुलिस ने हवेली में चोरी करने के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। रतननगर थाने में 30 जून को चोरी के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि 30 जून को रतननगर हाल जयपुर निवासी कमल कुमार हिरावत ने रिपोर्ट दी कि उसकी हवेली में से कान सिंह, कमल, पिंटू और मुन्नी ने कीमती सामान और बर्तन चोरी कर लिए हैं। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एएसपी लोकेश दादरवाल और डीएसपी सुनील झाझड़िया के सुपरविजन और थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना और आ. सूचना के आधार पर वार्ड 5 निवासी कमल सिंह, वार्ड 15 निवासी परमेश्वरलाल ब्राम्ह्ण और वार्ड तीन निवासी विष्णु प्रसाद खटीक को सीकर से डिटेन किया गया। जहां थाने पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्तार तीनों चोरों से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।